जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू:ऑनलाइन करने होंगे आवेदन, जनवरी में होगी परीक्षा

Uncategorized

रतलाम के कालूखेड़ा स्थित पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6ठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा के पंजीयन एवं जानकारी हेतु समिति की वेबसाइट https://navoday.gov.in पर लोग इन कर सकते है। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, रतलाम के चेयरमेन एवं कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 सितम्बर, 2024 है। परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना और पिपलौदा विकास खंड के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। विद्यार्थी का जन्म 1/5/13 से 31/7/15 के बीच होना जरुरी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में रतलाम जिले के रतलाम सैलाना और पिपलौदा विकास खंड में सरकारी/ सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाले और मूलनिवासी छात्र (जो शर्तों को पूरा करते हैं) इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे। इन बातों का रखे ध्यान पंजीयन के लिए विद्यार्थी का फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, अभिभावक केहस्ताक्षर, ऑनलाइन आवेदनपत्र जो संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है। स्कूल में छात्र. छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी के परिनज अधिक जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 7990824660. 9724687366 पर संपर्क कर सकते है।