सर्वधर्म सद्भावना मंच ने रक्षाबंधन पर दिया भाईचारे का संदेश:गांधी भवन, भोपाल में सभी धर्मों की बहनों ने बांधी भाईयों को राखी,लिया रक्षा का वचन

Uncategorized

देश भर में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच ने भोपाल के गांधी भवन में रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी धर्मों की बहनों ने सर्वधर्म के अनुयायियों को रक्षा सूत्र बांध कर आपसी एकता व भाई चारे का संदेश दिया। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ-साथ सभी धर्मों के नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा और उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया।
मंच के पदाधिकारी पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सभी धर्मों में आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देना है एवं एक दूसरे के पर्व और उसके महत्व को समझाना भी है। इसलिए सर्वधर्म सद्भावना मंच सभी धर्मों के पर्व आपस में मिल जुल कर मनाता है, जिससे समाज में सौहार्द बना रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि देश के नागरिकों में परस्पर भाईचारा और अमन बढ़े। उन्होंने आगे कहा किसी भी देश की तरक्की देश में अमन के साथ ही हो सकती है लेकिन आजकल कुछ लोग दुर्भावनापूर्वक पूरे देश का माहौल खराब कर रहे है, ऐसे लोग देश के अमन और चैन के लिए खतरा है। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन रेखा सोनी, आर.के.दंडोतिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया | इस मौके पर लज्जा शंकर हरदेनिया राजेंद्र कोठारी, आर्च बिशप दुरई राज , फादर आनंद मुतुंगल, ज्ञानी दिलीप सिंह, पी.सी.शर्मा , दीप चंद यादव, शेख मुर्तुजा अली, मोहम्मद कलीम एडवोकेट, हाजी इमरान हारून, मुजाहिद मोहम्मद खान शामिल हुए।