रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री अचानक तबीयत बिगड़ गई। यात्री शिवलाल जाटव पिछोर का रहने वाला था। उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था। इसकी सूचना डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी को मिली तो उन्होंने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल कर सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस होटल एंबियंस के पास ट्रैफिक जाम में फंस गई। उस समय दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का आने का समय हो रहा था। करीब 20 मिनट तक एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने किसी तरह से एम्बुलेंस को ट्रैफिक जाम से बाहर निकाला। इस दौरान यात्री को ऑटो से आरपीएफ पोस्ट तक भेजा गया। जिसके बाद यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास का काम चल रहा है। जिसके चलते यहां अक्सर ट्रैफिक जाम होता है। कोच डिस्प्ले बंद, यात्रियों ने दौड़कर पकड़ी ट्रेन: अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस के आगमन के समय रेलवे स्टेशन ग्वालियर के कोच डिस्प्ले बोर्ड बंद हो गए। इससे यात्रियाें को ट्रेन के आगमन पर अपने कोच तक पहुंचने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। इस बात को लेकर कुछ यात्रियों ने डिप्टी एसएस कार्यालय में मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। कोच डिस्प्ले बंद, यात्रियों ने दौड़कर पकड़ी ट्रेन: अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस के आगमन के समय रेलवे स्टेशन ग्वालियर के कोच डिस्प्ले बोर्ड बंद हो गए। इससे यात्रियाें को ट्रेन के आगमन पर अपने कोच तक पहुंचने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। इस बात को लेकर कुछ यात्रियों ने डिप्टी एसएस कार्यालय में मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।