बारिश थमने के बाद भी नगर निगम की ओर से नालों की सफाई व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में बारिश हुई तो फिर से शहर में जलजमाव की स्थिति बनेगी। नानाखेड़ा से लेकर इंदौर रोड तक के मुख्य नाले और कनेक्टिविटी नालों पर अतिक्रमण होने से पानी की प्रॉपर निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसे में ड्रेनेज व बारिश का पानी कालोनियों में जमा रहा है। इंदौर रोड पर महामृत्युंजय द्वार के समीप स्थित महेश विहार कालोनी में तो बारिश का पानी भरने से रहवासी घर से बाहर तक नहीं निकल पाए थे। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को शिकायत की थी। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर मुख्य नाले की कनेक्टिविटी नहीं होने से भी पानी रिवर्स होकर क्षेत्र में जमा हो रहा है। आने वाले दिनों में बारिश होगी तो फिर से जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा।