सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरखड़ी गांव की ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। जिन्हें जैसीनगर पुलिस ने दो दिन पहले रायसेन जिले के सिलवानी से गिरफ्तार किया था। चोरों पर सिलवानी थाना क्षेत्र में कई चोरियों के मामले दर्ज हैं। जिसको लेकर बिलहरा क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरियों को लेकर इन चोरों पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपी राजेश उर्फ राजू उर्फ जमूरा गौड़ और शिवनारायण उर्फ भोला गौड़ दोनों निवासी सिलवानी को पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बिलहरा क्षेत्र में तीन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। मामले में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद किया है। नकद रुपए चोरों ने खर्च कर लिया था। बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने तीन चोरी की वारदात करना कबूल किया है। चोरी में गया सामान बरामद किया गया है। नकद रुपए आरोपियों ने खर्च कर लिए हैं। आरोपियों ने ये चोरियां करना कबूल किया पूछताछ में आरोपियों ने बिलहरा के सूर्य मंदिर में 16 जुलाई की रात मंदिर का ताला तोड़कर भगवान सूर्य का चांदी का मुकुट, माता की दो फेंसी मालाएं, पीतल के सिंहासन, चरण पादुका और मंदिर के बाजू में बने कमरे में सो रहे किराएदार वीरेंद्र यादव का मोबाइल और 1700 नकद चोरी करना कबूला। इसके अलावा 6 जुलाई की रात को ग्राम सहजपुरी बुजुर्ग में देवी सिंह के घर में बनी किराने की दुकान से चाय के पैकेट, राजश्री के पैकेट और नकद सहित कुल 90 हजार की चोरी कर लेकर भागे थे। 15 जून की रात को बस स्टैंड के पीछे रहने वाले गोविंद पटेल के घर का ताला तोड़ चोरी कर जेवरात और नकद सहित कुल 60 हजार की चोरी की थी।