सिद्धनाथ महादेव 21 अगस्त को करेंगे नगर भ्रमण:पांचवें सोमवार पंचामृत अभिषेक बाद भगवान का हुआ श्रृंगार

Uncategorized

खरगोन के अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव 21 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शिवडोला की तैयारी चल रही है। पांचवें और अंतिम श्रावण सोमवार श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में दिनभर से श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। सुबह विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक हुआ। मंदिर में श्रृंगार किया गया। रुद्राक्ष मित्र मंडल ने ओंकार आरती की। पंचामृत अभिषेक बाद भगवान का श्रृंगार कर आरती की। ओंकार आरती का यह 13वां वर्ष है। गुलाब जामुन और हलवा आलबूड़ा के लगेंगे सेवा मंच 21 अगस्त (बुधवार) को शिवडोला मार्ग पर गुलाब जामुन, हलवा, चना फ्राय, आलबूड़ा सहित कई व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। सेवा मंच से आलूबड़ा, खसखस-बादाम हलवा, मावा रबड़ी, लड्डू, खोपरा पाक, मिर्च भजिया, पोहा, चना फ्राय, नमकीन पूड़ी, चना रोस्ट, भेलपुरी, फलाहारी मिक्चर, शर्बत, चाय, ड्राय फ्रूट सहित अन्य सेवा के 70 से ज्यादा मंच सजेंगे। शिवडोलासमिति प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया 56वें शिवडोला में सेवा मंच लगाने की होड़ लगी है। सार्वजनिक अवकाश घोषित कलेक्टर खरगोन के आदेशानुसार 21 अगस्त को शिवडोला के उपलक्ष्य में खरगोन अनु-विभाग में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह आदेश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा। सभी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहेंगे शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टी के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने नगर के समस्त व्यापारी संगठनों से शिवडोला दिवस पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शिवडोला में शामिल होने का आह्वान किया है।