शिवपुरी में 15 अगस्त को कोलारस की सिंध नदी के रपटे को पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जिन्हें ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बचा लिया था। हालांकि, उनकी बाइक नदी के बहाव में बह गई थी। दोनों बाइकों को आज (19 अगस्त) को दो युवकों ने खोज कर बाइकों मालिकों के सुपुर्द कर दिया हैं। गौरतलब है कि 15 अगस्त की शाम कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आए उफान के बाद रपटे को दो बाइकों के साथ 5 लोग पार कर रहे थे। तभी तेज बहाव के चलते शहर के फिजिकल क्षेत्र का रहने वाला अनुराग दांगी पुत्र भानू प्रकाश दांगी उसकी मां आशा दांगी और उसका एक रिश्तेदार ब्रजेश पुत्र धीरज सिंह दांगी बाइक सहित बह गए थे। इसी दौरान एक अन्य वीरपाल पुत्र सुरेश केवट की बाइक भी बह गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी में कूद कर महिला सहित तीनों लोगों को नदी में डूबने से बचा लिया था। लेकिन दो बाइक नदी में बह गईं थी। आज सोमवार को नदी का जल स्तर कम होने के बाद टपरियन गांव के रहने वाले मांगी केवट और उदय केवट ने मिलकर सिंध नदी में करीब दो घंटे की सर्चिंग के बाद दोनों बाइकों को खोज लिया। इसके बाद दोनों ने बाइक मालिकों को बाइके सुपुर्द कर दी। नदी में डूबी बाइकें मिलने के बाद अनुराग दांगी और वीरपाल केवट ने बाइक निकालने वाले मांगी केवट और उदय केवट को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।