सराफा कारोबारियों ने की हड़ताल:चोरी के मामलों में नहीं की जा रही गंभीरता से जांच, पुलिस पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप

Uncategorized

कटनी। सराफा कारोबारियों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को दो घंटे सांकेतिक हड़ताल प्रदर्शन किया हैं। सराफा कारोबारियों का आरोप है कि पिछले कुछ महीने से पुलिस परेशान कर रही है। कारोबारियों का कहना है कि चोरी के मामलों में पकड़े जाने वाले आरोपियों कहने पर पुलिस दुकान पहुंच जाती है और दो घंटे में थाने पहुंचने का नोटिस देती है। सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी ललित सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीने से सराफा कारोबारियों को पुलिस लगातार परेशान करने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस चोरी के मामलों में गंभीरता से जांच करने की बजाय आरोपियों की बात पर किसी भी सराफा कारोबारियों की दुकान पर पहुंच जाती है और दो घंटे में थाने पहुंचने का नोटिस दे दिया जाताहै। ऐस में सराफा कारोबारी को समस्या का सामना करना पड़ता है। पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में सराफा कारोबारियों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की है। समस्या का निराकरण नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।