अशोक नगर की जिला जेल में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जेल में कैदियों को बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। साथ ही उन्हें मिठाइयां खिलाई। इस बार यह पर्व मनाने के लिए जिला जेल के हॉल में व्यवस्था की गई थी सुबह के समय से ही जिला जेल के बाहर राखी बांधने बहनों की कतारें लग गई थीं। जिसके बाद धीरे-धीरे करके सभी को हाल में लेकर गए और अपने भाइयों को राखी बांधी गईं। जेल में बंद भाई जब बाहर से आईं अपनी बहनों से मिले तो एक दूसरे से मिले तो भावुक हो गए। साथ ही कुछ बहनें और भाइयों की आंखों से आंसू झलक पड़े। हालांकि एक दूसरे से मिलकर काफी खुश दिखाई दिए। इस माहौल में जितनी बहनों को भाईयों से मिलने की खुशी हुई उतना ही, भाई को देख भावुक हुईं। जिला जेलर एसएस सिद्दीकी ने बताया की बारिश का मौसम होने की वजह से राखी बांधने की व्यवस्था हाॅल में की गई है। धीरे-धीरे करके सभी को अंदर ले जाकर राखी बंधवाई जा रहीं हैं।