छिंदवाड़ा जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व पर उस समय भावुक दृश्य देखने को मिला जब जेल में बंद कैदियों को उनकी बहन राखी बांधने पहुंची। जेल प्रबंधन के द्वारा इस दौरान विशेष व्यवस्था की गई थी खासकर बहन अपने भाइयों से भावुकता के साथ मिलती नजर आई। कई बहनें अपने आंसू नहीं रोक पाई। जेलर युवेंद्र वाघमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी जिनके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी। यहां भोजन और नाश्ते की व्यवस्था हुई थी जो बच्चे अपनी मां के साथ यहां आए थे उनके लिए विशेष प्रबंध किया गया था। आपको बता दें कि हर साल जेल में विशेष व्यवस्था के तहत रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। अपनी बहनों को देखकर रो पड़े कैदी रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने आई बहनों को देखकर कैदियों की आंखें नम हो गई काफी देर तक बहन से लिपटकर भाई रोते रहे। विशेष व्यवस्था के तहत बैरक में इन्हें रखा गया था।