मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन:गायों और वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का लिया संकल्प

Uncategorized

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने रक्षाबंधन का पावन पर्व सोमवार को अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने इस मौके पर वृक्षों एवं गायों का पूजन कर राखी बांधी। साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में गौ माता असुरक्षित हैं। गौशाला, शहर, गांव, वन में गौ माता की हत्या हो रही है वहीं वृक्षों को भी वन माफिया, खनन माफिया भवन निर्माण के लिए लगातार काट रहे है। जिस कारण मध्य प्रदेश में वृक्ष कम हो रहे हैं। ये स्थिति चिंताजनक है। इसी के मद्देनजर मंच इनकी रक्षा का संकल्प लिया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में गगन भेदी नारे लगाए, गायों की रक्षा कौन करेगा….. हम करेंगे हम करेंगे, वृक्षों की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। इस मौके पर कर्मचारी मंच के सदस्यों ने संकल्प लिया कि गायों एवं वृक्षों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहेंगे तथा प्रदेश की नागरिकों को भी गौ माता एवं वृक्षों की रक्षा का संदेश देंगे। इस मौके पर अशोक पांडे, चांद सिंह, राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र पांडे, लव प्रकाश पाराशर, मदन मेहरा, श्यामलाल विश्वकर्मा, रामगोपाल, दिनेश मालवीय, कैलाश वर्मा, श्याम बिहारी सिंह, मुकेश अस्थाना, प्रसाद आदि शामिल रहे।