जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, VIDEO:युवक को पटककर लात-घूंसों और लाठी-डंडे से मजदूरों ने पीटा; SDOP बोले- वैधानिक कार्रवाई होगी

Uncategorized

नीमच जिले में सोशल मीडिया पर एक जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर 10-12 लोग एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवक जान बचाने के लिए दूसरे मंजिल से छलांग लगा दिया। यह वीडियो नीमच में बन रहे पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की आपसी लड़ाई का है। घटना रविवार-सोमवार रात की है। मामले में रामपुरा पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। कंपनी में काम करने वाले मजदूर आपसी विवाद में भिड़े दरअसल, रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिमला ग्राम पंचायत में पिछले कुछ महीनों से ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पावर प्लांट निर्माण काम किया जा रहा है। इस प्लांट निर्माण काम में कई अलग-अलग कंपनियां निर्माण कर रही हैं। निर्माण कार्यों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर यहां मजदूरी के लिए पहुंचे हैं। जो यहां बनाए गए अस्थाई मकान में रह रहे हैं। सोमवार दोपहर से वायरल वीडियो में खिमला गांव में निर्माणाधीन ग्रीन कंपनी की निर्माण कार्य में सहयोगी एजेंसी एलएनटी कंपनी के मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए क्वार्टर का बताया जा रहा है। करीब 8 -10 मजदूर युवक अपने ही एक मजदूर साथी की जमकर पिटाई कर रहे हैं। यह पिटाई मजदूरों के रहने के लिए बनाए क्वार्टर की दूसरी मंजिल की गैलरी का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रविवार-सोमवार की रात्रि का बताया जा रहा है। दरअसल, रविवार को सभी मजदूरों का अवकाश होता है। इसी दौरान बात को लेकर इनमें विवाद हो गया। मार पिटाई में युवक को लात-घूंसे और लाठी डंडों से जोरदार तरीके से पीटा गया। इस दौरान पिट रहा युवक अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद जाता है। अब यह सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद सूचना पर पुलिस की हंड्रेड डायल गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि आपसी रजामंदी से मामला शांत हो गया है। मामले रामपुरा थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी पक्ष से अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। एसडीओपी मनासा विमलेश उईके ने बताया कि 18 अगस्त को पूरा थाना क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में एलएनटी कंपनी के लेबर कैंप में मजदूरों के द्वारा लड़ाई झगड़ा की गई थी। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उन्हें थाने पर बुलाया गया है। जहां उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।