रविवार को हुई बारिश से नदी-नाले उफान पर:मऊगंज जिले में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

Uncategorized

मऊगंज जिले में रविवार को सुबह शुरू हुई बारिश का दौर शाम तक चला। इससे नदी, नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया। जहां पुल की ऊंचाई कम है। वहां पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। पानी में तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर लोग नदी पार कर रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन ने नदी-नाले उफान पर होने के बाद नदी-नालों को पार नहीं करने की हिदायत दी है। मऊगंज जिले में रविवार की सुबह से ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा है। पनिगवा नईगढ़ी मार्ग से गुजरने वाली कगास नदी के पुल के ऊपर पानी तेज बहाव से बहने लगा। तेज बहाव होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालते हुए नदी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा नजारा सिर्फ कगास नदी ही नहीं बल्कि जिले के कई छोटे नदी नालों का भी है। जहां दो पहिया और चार पहिया वाहन लेकर लग तेज बहाव में पुलिया पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एस आई तीरथ साकेत ने बताया कि नदी नाले, ऊफान पर होने के बाद नदी नालों को पार नहीं करने की हिदायत दी गई है। लोगों से आग्रह है कि पुल पर पानी होने पर नदी पार न करें। जान जोखिम में न डालें आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।