दतिया पुलिस ग्राउंड में बने आरआई दफ्तर में रविवार रात कुछ लोगों ने पहुंच कर उत्पात मचाते हुए गाली-गलौज की। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला, 3 नामजद सहित 5-6 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस लाइन ग्राउंड में बनी मंच पर दो युवक रात करीब 8 बजे बैठे हुए थे। जिन्हें एक सिपाही ने जाने के लिए कहा। इस पार युवक भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एक युवक पुनीत श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरा युवक अंकित शर्मा भाग निकला। कुछ देर बाद अंकित अपने परिजनों और अन्य साथियों के साथ पुलिस ग्राउंड में बने आरआई के दफ्तर पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया। कोतवाली पुलिस ने आरआई सौरभ तिवारी की शिकायत पर अंकित शर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, भानु शर्मा, एक महिला सहित 5-6 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालना और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा का कहना कि मामले में पुनीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।