इंदौर में दो दिनों से मौसम पूरी तरह साफ है। इस दौरान बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। मौसम खुले होने का असर यह रहा कि दो दिनों से गर्मी ज्यादा है। इसके साथ ही दिन और रात में पंखे की जरूरत अधिक लगने लगी। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार को दिन का तापमान 31.6 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.6 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी दिनभर गर्मी रही। इस दौरान दिन का तापमान 31.8 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.4 (+4) डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश दो दिनों से नहीं हुई जबकि इसके पहले 10 मिमी हुई थी। इस सीजन में करीब 17 इंच बारिश ही हुई है। एक हफ्ते का मौसम सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया के रूप में बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। यह आगे बढ़ेगा। मानसून ट्रफ बीकानेर से सीधी होते हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन में मर्ज हो रही है। दूसरे सिस्टम भी एक्टिव हैं। इसके चलते मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लौटेगा। इंदौर संभाग में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।