राखी पर्व पर उज्जैन नगर निगम की और बहनो को तोहफा मिला है। निगम ने शहर से चलने वाली करीब 25 बसों को राखी पर निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। ये व्यवस्था तीन दिन के लिए है जिसमें 18 से 20 अगस्त तक रहेगी, जिसके तहत नगर निगम की उज्जैन शहर और अन्य शहरों तक जाने वाली बस निशुल्क रहेगी। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर और तराना नागदा महिदपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों तक जाने वाली करीब 25 को तीन दिन के लिए बहनों के लिए निशुल्क कर दिया गया है। दरअसल राखी से एक दिन पहले और बाद तक बहने आना जाना करती है। जिसके लिए तीन तक बसों को फ्री किया गया है।