बांग्लादेश में हिंदुओं से दुर्व्यवहार के विरोध में रैली:अवधपुरी व्यापारी संघ ने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रदर्शन को समर्थन दिया

Uncategorized

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर रविवार को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित अवधपुरी तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सामाजिक संगठन अवधपुरी परिक्षेत्र, जन कल्याण महासमिति, अवधपुरी व्यापारी संघ, अवधपुरी रहवासी सोसायटी, अवधश्री सेवा संस्थान, अवधपुरी युवा वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने एकजुट होकर क्षेत्र में विशाल रैली निकाली एवं अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। इस मौके पर समस्त प्रतिष्ठान बंद रहे। जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रमन तिवारी एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मामले में हस्तक्षेप करके उचित कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदर्शन को संपूर्ण रूप से सफल बनाने में व्यापारी संघ ने सहयोग किया और अपने-अपने प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बंद रखी। उन्होंने आगे कहा बांग्लादेश में हिंदू सनातन संस्कृति, मंदिरों में तोड़फोड़ एवं हिंदू माता बहनों और हिंदू समुदाय के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बाथम एवं ललित शर्मा, महासमिति के संरक्षक सोहन सिंह, भगवान सिंह परमार एवं कमलेश खरे, मयंक तिवारी, चितरंजन श्रीवास्तव , रमा शंकर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं अवधपुरी क्षेत्र के रखवासी मौजूद रहे।