कलेक्टर सोमेश मिश्रा रविवार शाम जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को समाज सेवा करने का महत्वपूर्ण कार्य मिला है। स्वास्थ्य विभाग को इस समाज सेवा के कार्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना चाहिए। मरीजों से स्थानीय बोली में करें बात कलेक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और इनसे निपटने के लिए प्रबंध करने को कहा। जिससे किसी भी प्रकार की महामारी न फैल पाए और उसे तत्काल नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने अस्पताल के अमले को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए और मरीजों के साथ स्थानीय बोली में बात करने को कहा। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश उन्होंने सर्पदंश के प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दवाइयां रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी मरीज बाहर से दवाइयां न खरीदे। मरीजों को हर प्रकार की दवाइया अस्पताल में ही उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के बारे में जानकारी ली और इसमें कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। परिसर की सफाई पर दें विशेष ध्यान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों और संसाधनों का रखरखाव बेहतर ढंग से करे। उन्होंने परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने को कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर को अस्पताल स्टाफ ने बांधी राखी इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अस्पताल की डाक्टर बहनों, नर्सों रसोइया बहनों और सफाईकर्मी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए राखियाँ बंधवाई और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सीएमओ, सीएस सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।