इंदौर से ग्वालियर के लिए वॉल्वो बस में सवार हुई इंदौर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर दीप्ति वर्मा के साथ बीच रास्ते में एक अन्य महिला ने मारपीट की है। जिसमें जूनियर डॉक्टर की अंगुली में फैक्चर आया है। सीट के लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जब डॉक्टर घायल हो गई तो मारपीट करने वाली महिला ने फोन कर अपने परिजन को बुला लिया। महिला का पति गुना-ब्यावरा के पास थार कार लेकर आया और पत्नी को उतार कर ले गया। हमलावर महिला खुद को एक मंत्री की भतीजी बनाकर देख लेने की धमकी दे रही थी। जूनियर डॉक्टर ने ग्वालियर पहुंचकर झांसी रोड थाना में शिकायत की है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को गुना ब्यावरा भेजा जा रहा है।
ग्वालियर के मुरार निवासी डॉ. दीप्ति वर्मा इंदौर मेडिकल कॉलेज मंे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। वह इंदौर में जूडा में उपाध्यक्ष है। शनिवार को वह इंदौर से वॉल्वो बस में सवार हुई थीं। वहां सीट को लेकर उनका एक अन्य महिला से मुंहबाद हुआ। महिला ने खुद को मुरैना के एक मंत्री की भतीजी बताते हुए डॉक्टर दीप्ति से मारपीट कर दी। डॉक्टर ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर महिला ने उससे मारपीट की जिसमें उसकी अंगुली फैक्चर हो गई हैं। इसके बाद हंगामा बढ़ गया तो हमलावर ने अपने परिजन को सूचना दे दी।
गुना-ब्यावरा के पास बस से उतरकर चली गई महिला
इस घटना के बाद हमला करने वाली महिला ने परिजन को सूचना दे दी। महिला को लेने उसका पति गुना-ब्यावरा के बीच हाइवे पर पहुंचा और बस को रुकवारकर अपनी पत्नी को थार कार में बैठाकर ले गया। महिला का पति अपना नाम बलवीर सिंह बता रहा था। साथ ही डॉक्टर दीप्ति को धमका रहा था कि जिसे जो कहना हो कह देना और मेरा नाम बता देना।
झांसी रोड थाना में आकर की शिकायत
डॉक्टर ने ग्वालियर झांसी रोड पर उतरने के बाद तत्काल मामले की शिकायत झांसी रोड थाना पुलिस से की है। पुलिस ने तत्काल जूनियर डॉक्टर का मेडिकल कराया है। जिसमें उसकी उंगली में फैक्चर पाया गया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि पूरा मामला गुना-ब्यावरा के बीच का है। यहां शिकायत की है जिसे हमने जांच में ले लिया है। इस शिकायत को कार्रवाई के लिए गुना-ब्यावरा पुलिस को भेजा जाएगा।