ग्वालियर में एक बार फिर चलती कार में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी ने बात करने के बहाने नाबालिग को फोनकर मिलने बुलाया था। फिर उसे कार में बैठाकर ले गया और दो दोस्तों के सामने नाबालिग से गलत काम किया। रातभर नाबालिग को परिचित महिला के घर भी रखा। आरोपियों के चंगुल से छूटकर नाबालिग ने पूरी कहानी पुलिस को सुनाई। पुलिस ने कार मालिक इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। अब मुख्य आरोपी अतीक और उसके दोस्त अज्जू की तलाश है। सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि जिस नाबालिग के साथ यह घटना हुई। एक दिन पहले ही उसके अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। इस बीच उसके लौटने की खबर मिली। पुलिस ने नाबालिग से जानकारी ली तो पूरी घटना का खुलासा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार मालिक इमरान को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। बाकी दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 17 की शाम दर्ज हुआ था अपहरण का मामला 14 साल की नाबालिग 16 अगस्त की शाम 5 बजे घर से बाजार जाने की कहकर निकली थी। फिर वापस नहीं लौटी। शाम 7 बजे तक घर न पहुंचने पर मां और अन्य परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन शुरू की। कुछ पता न चलने पर महाराजपुरा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। 17 अगस्त की शाम 5 बजे पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच नाबालिग घर आते समय पुलिस को मिल गई। नाबालिग ने जो कहानी सुनाई, उसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता बोली- धमकाकर गलत काम किया पीड़ित नाबालिग ने बताया कि पहचान के युवक ने मुझे फोन कर मिलने के लिए स्टैच्यू के पास बुलाया था। उसकी बताई जगह पर पहुंची, यहां पर अतीक अपने दोस्तों के साथ कार में मौजूद था। इमरान और अज्जू आगे की सीट पर बैठे थे और अतीक पिछली सीट पर था। उसने बातचीत के लिए कार में बैठने को बोला। तीनों पहचान के थे इसलिए मैं कार में बैठ गई। अतीक के दोस्त कार एक पहाड़ी पर ले गए और यहां पर अतीक ने मुझसे जबरन गलत काम किया। उस समय दोनों दोस्त कार में ही बैठे थे। यहां से तीनों मुझे सिटी सेंटर लेकर पहुंचे और पहचान की किसी महिला के घर में रखा। रात भर यहां रखने के बाद सुबह मुझे छोड़ा, तब में घर के लिए निकली। आने के बाद पूरा घटनाक्रम पुलिस और परिजनों को बताया।