लगातार बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है। रविवार को इस अगस्त की सबसे तेज धूप निकली। हालत यह थी कि भोपाल में दिन का पारा 32.8 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा। 31 दिन बाद दिन में दर्ज यह सबसे ज्यादा तापमान है। शनिवार को पारा 30.4 दर्ज किया गया था। यानी पिछले दो दिन गर्म रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आसपास कोई स्ट्रांग मानसूनी सिस्टम नहीं है। कहीं से नमी नहीं आ रही। इस कारण बादल नहीं छा रहे। वातावरण में भी नमी घट रही है। इससे पहले 17 जुलाई को दिन का तापमान 33.4 डिग्री रहा था। दिन-रात के तापमान में 8 डिग्री का अंतर : रविवार को सुबह 11:30 बजे ही पारा 30 डिग्री पर पहुंच गया था। शाम 5:30 बजे तक 30 डिग्री पार बना हुआ था। मौसम बदलने से दिन और रात के तापमान में भी 8 डिग्री का अंतर हो गया है। रात का तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 87% नमी थी जो सामान्य से दो प्रतिशत कम थी। बड़ा तालाब : लेवल 1666.40 फीट पर थमा भोपाल में बड़े तालाब का लेवल 5 दिन से 1666.40 फीट पर थमा हुआ है। फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। इसलिए 0.40 फीट पानी की जरूरत होगी। आगे : आज भी तेज धूप, बूंदाबांदी संभव मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में सोमवार को तेज धूप हो सकती है। कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी संभव है। सुबह से शाम तक ऐसी रही पारे की चाल पश्चिम में धूप तो पूर्व में बारिश, 9 बांधों के 15 गेट खुले भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिम में हिस्से में धूप निकल रही है, दूसरी तरफ पूर्वी हिस्से के इलाकों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई। नौ बांधों के 15 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इनमें बरगी, बिलगांव, हरसी, गोपीकृष्ण सागर, ओमकारेश्वर, इंदिरा सागर, पगारा फीडर, पेंच डायवर्सन, राजघाट डैम के गेट खोले गए।