वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे:अंग्रेजों की जेल को रातापानी की सजा…

Uncategorized

भोपाल से 45 किमी दूर वर्ल्ड वॉर-2 के बंदियों को अंग्रेजों ने रखा था कैद राजधानी से 45 किमी दूर अंग्रेजों से जमाने की जेल ‘रातापानी’ की सजा काट रही है। रातापानी अभयारण्य के देलावाड़ी जंगल में द्वितीय विश्व युद्ध के समय बनी यह ऐतिहासिक जेल उजाड़ हो चुकी है और झाड़ियों से ढंकी है। ब्रिटिश सरकार ने इसे 1939 में बनाया था। यहां इटली व जर्मनी के युद्ध बंदियों को रखा जाता था। यहीं अंग्रेज अफसरों के लिए सिनेमा हॉल, सर्विस सेंटर और आवास भी थे। सरकार चाहती तो इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकती थी, लेकिन ये इमारतें अनदेखी की भेंट चढ़ गईं।