भिंड में विद्यार्थी परिषद ने पुतला दहन किया:महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में बंगाल की सीएम से मांगा इस्तीफा

Uncategorized

भिंड शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने परेड चौराहे पर बंगाल के कोलकाता शहर में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के विरोध में पुतला दहन किया। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिए जाने की भी मांग की। यह विरोध प्रदर्शन रविवार की शाम 6:00 बजे परेड चौराहे पर किया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने बंगाल में होने वाले अत्याचार व अन्याय की बात कही और कहा कि बंगाल प्रांत में हिंदुओं के लिए असुरक्षित भाव बना हुआ है। यहां पर हिंदुओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। हिंदू कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पुतला दहन के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर ज़िला संयोजक सूर्या भदौरिया, पूर्व नगर मंत्री सुमित दीक्षित, शिवा भदौरिया नगर मंत्री विनीत तोमर नीरज यादव आदि मैजूद रहे।