दो सगी बहनों के बच्चे की डूबने से मौत:रक्षाबंधन के लिए मां के साथ नानी के घर आए थे मासूम

Uncategorized

जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना में एक ही परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह दोनों बच्चे नदी में तैरने के लिए गए थे। जानकारी के अनुसार यह दोनों एक ही परिवार के हैं। चोलना गांव में स्थित नदी में यह दोनों बच्चे नहाने के लिए रविवार शाम को गए हुए थे। जिसमें ऋषि केवट पिता अजीत कुमार केवट 9 वर्ष निवासी चोलना, वहीं राघवेंद्र केवट पिता रामावतार केवट 7 वर्ष निवासी चंगेरी, थाना मरवाही, छत्तीसगढ़ नदी में डूब गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नानी के यहां रक्षाबंधन में आए थे। अचानक शाम को नहाने के लिए चोलना नदी की तरफ गए थे। जहां डूबने से उनकी मौत हुई। इस पूरे मामले में एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि चोलना में स्थित नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई हैं। फिलहाल बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजे गए हैं। मामले की जांच की जा रहीं हैं।