जनजाति-आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 अगस्त को बैठक लेंगे:मैदानी अमला लाभार्थियों के साथ भी शामिल होंगे

Uncategorized

वनाधिकार पट्टों की समीक्षा के लिए 21 अगस्त को जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य जिला स्तर पर पाटी और बड़वानी ब्लॉक के जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों की बैठक पीजी कॉलेज के सभागृह में लेंगे। बैठक में वनाधिकार पट्टे से छूटे हुए और नवीन आवेदकों को आवेदन के साथ उपस्थित होने के निर्देश मैदानी अमले को दिए गए हैं। मैदानी अमला लाभार्थियों को साथ लेकर बैठक में उपस्थित होंगे। बैठक के दिन आवेदक की पात्रता जांच कर आगामी दिनों में लाभ भी दिया जाएगा। इसी बैठक की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने पाटी ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबेलाइजर की बैठक आजीविका मिशन कार्यालय पार्टी के सभागृह में ली। बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश बैठक में उपस्थिजनो को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर वनाधिकार पट्टों से छूटे हुए लोगों को आवेदन के साथ जिला स्तर पर होने वाली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। जिन लोगों ने वनाधिकार पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। उनकी पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। गाइडलाइंस के तहत ही उनको लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य की उपस्थिति में होने वाली बैठक में आवेदन के साथ लोगों को लेकर आने के लिए कहा गया। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष उनसे समीक्षा कर सके। वहीं वनाधिकार पट्टों से संबंधित समस्याओं का समाधान वरिष्ठ स्तर पर किया जा सके। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ निलेश नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष थानसिंग सस्ते समेत अन्य जनप्रतिनिधि और मैदानी अमला मौजूद था।