प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह तस्वीर बैतूल के गांव भडूस के छात्र तुषार की है। पीएम के साथ उसकी इस तस्वीर ने पूरे गांव को गौरवान्वित कर दिया है। उसे इस साल के स्वतंत्रता दिवस परेड नई दिल्ली में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आज (18 अगस्त) को गांव लौटने पर उसका स्वागत किया गया। यह छात्र जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भडूस के किसान गणपति पवार का बेटा है। तुषार पवार कक्षा 11वीं का छात्र है। उसने बताया कि नवोदय विद्यालय, प्रभात पट्टन में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव प्रतियोगिता में जिले के 7 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा सहभागिता की गई थी। जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल भडूस के छात्र के तौर पर उसका लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया था। जिसके बाद उसे दिल्ली आने का न्योता मिला था। यहां जब वह पीएम मोदी से मिला तो रोमांच से भर गया। उसका उत्साह तब और दुगना हो गया। जब प्रधानमंत्री ने उसे अपने पास बैठाकर तस्वीर खिंचवाई। यह उसके लिए जीवन का सबसे खास पल था। तुषार के पिता मकान में पुताई का काम करते है और माता संध्या पवार भी मजदूरी का काम करती है। साथ ही बहन पायल पवार 11 वी की छात्रा है। गरीब परिवार से आने वाले तुषार की इस उपलब्धि पर माता-पिता, परिवार, मां सूर्य पुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर पंवार, ग्राम पंचायत रोंढा के उपसरपंच और क्षत्रिय पवार ग्रामवासियों ने बधाई प्रेषित की है।