राखी के त्योहार के चलते शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र राजबाड़ा के बाजारों में करीब एक हफ्ते से भारी भीड़ चल रही है। विद्युत सज्जा और पताओं से सजे बाजार ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद बाजारों में खूब रौनक रही और भीड़ उमड़ पड़ी। स्थायी दुकानों के साथ ही फुटपाथों और सड़कों पर भी दुकानें सज गई हैं और कपड़ों और राखी की दुकानों पर विशेषकर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। मिठाइयों की दुकानें भी बाहर निकल सड़कों पर फैल गई हैं। इस त्योहारी सीजन में किसी को भी राहगीरों और वाहन चालकों की परवाह नहीं है। बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं है, इसके बावजूद रिक्शा और ई-रिक्शा वाले भी सड़क घेर कर अवैध रूप से कहीं भी खड़े हो रहे हैं। कहीं से भी सवारियां बिठाई जा रही है और उतारी जा रही है। रात 11 बजे तक बाजारा खुले होने से बेहाल हुए ट्रैफिक की संभवत: किसी भी जिम्मेदार को चिंता नहीं है।