नर्मदापुरम में काले महादेव भगवान की शाही सवारी 19अगस्त को निकाली जाएगी। सावन के अंतिम दिन सोमवार को शाम 4बजे पालकी में सवार होकर बाबा भगवान चन्द्रमौलेश्वर प्रजा का हाल-चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बैंड बाजे के साथ शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसे लेकर काले महादेव समिति तैयारियों में जुटी है। समिति के सदस्यों ने बताया सोमवार शाम 4 बजे से बाबा काले महादेव की शाही सवारी मंदिर से शुरू होगी। जो सेंट्रल बैंक, सराफा चौक, मोरछली चौक, इंदिरा चौक, सतरास्ता, अमर चौक, जयस्तम्भ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक होते हुए सेठानी घाट पर रात्रि 7.30 बजे पहुंचेगी। रात 8 बजे पालकी वापस मंदिर में पहुंचेगी। शाही सवारी को लेकर एक दिन पहले शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट असवन राम चिरामन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक भी ली। बैठक में काले महादेव समिति के सदस्य, तहसीलदार नगर देवशंकर धुर्वे, नायब तहसीलदार श्रृष्टि डहेरिया, एसआई शरद बर्डे एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।