नीमच में रविवार को 256 करोड की लागत से नव निर्मित वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का निरीक्षण करने सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारु कलेक्टर हिमांशु चंद्रा पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण काम की गुणवत्ता और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रोजेक्टर पर मेडिकल कॉलेज में निर्मित विभिन्न अलग-अलग कक्षों,अलग-अलग क्लास रूम, छात्रावास कक्ष, प्रशासनिक भवन सहित अन्य का अवलोकन किया। वही सभी ने मेडिकल कॉलेज भवन का भौतिक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन, अध्यापन कक्ष, डीन कक्ष, स्टाफ रूम, बालक एवं बालिका कामन कक्ष, चिकित्सा शिक्षा ईकाई, प्राध्यापक कक्ष, IT सर्वर कक्ष 680 कैमरा युक्त कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज भवन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सांसद ने उपस्थित कॉलेज के स्टाफ एवं अधिकारियों से शेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रयास किए जाए, कि इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विद्यार्थियों का प्रवेश हो जाए और उनका अध्यापन कार्य प्रारंभ हो। उन्होंने मेडिकल कालेज को नीमच जिलेवासियों के लिए एक बडी उपलब्धी बताया। इस दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज के डीन एवं प्राध्यापकगण व अधिकारी उपस्थित रहे।