हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि कृषि उपज मंडी मुरैना में कृषि मंत्री के सहयोग से 27 करोड़ रुपए की लागत से विशाल कृषक सभागार के साथ ही अन्य सुविधाए कृषकों को उपलब्ध होंगी। यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को कृषि उपज मंडी मुरैना में विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही। इस अवसर पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक सूवेदार सिंह रजौधा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। विधानसभा अध्याक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि मंत्री किसान के बेटे हैं, गांव से ताल्लुक रखते हैं, वे किसान के दुख-दर्द को भलीभांति समझते हैं। इसलिए उन्होंने किसानों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए मंडियों को आधुनिक मंडी बनाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत मुरैना जिले से हुई है। किसान को मंडी में रेस्ट हाउस, शेड, द्वार, सीसी रोड जैसी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुरैना जिला कृषि प्रधान जिला है, लोग ज्यादातर खेती करते है। खेती लाभकारी सिद्ध हो, इसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार दृढ़संकल्पित है। पहले खेती भगवान भरोसे होती थी, जिससे कभी-कभी किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता था। आज किसानों को बिना ब्याज के पैसा मिलता है, पहले 4 लाख रुपये की राशि केसीसी के अन्तर्गत मिलती थी, किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने इस राशि को 20 लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि छोटे एवं मंझले किसानों को केंद्र सरकार 6 हजार रुपये और प्रदेश सरकार भी 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष दे रही है। मध्यप्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहाँ किसानों को साल में 12 हजार रुपये मिलते हैं। इस पैसे के किसानों की बड़ी मदद होती है। प्रधानमंत्री ने बीमा लागू किया है, ईश्वर न करे कि कृषि में नुकसान न हो, किन्तु नुकसान की भरपाई बीमा से होती है। पिछले दो वर्ष पहले ओलावृष्टि हुई थी जिसमें मेरे और मुख्यमंत्री द्वारा ही 07 हजार करोड़ रूपये बीमा के वितरित किए गये थे। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि किसान नवीन तकनीकी का प्रयोग करके फसल उगाये, तभी किसानो के लिए खेती लाभ का धंधा साबित होगी। उन्होंने कहा कि इजराइल देश दुनिया में तकनीकी के माध्यम से खेती करता है, वही तकनीकी नूरावाद में भारत और इजराइल के सहयोग से उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती में तकनीकी को अपनायें। उन्होंने कहा कि खेती किसानों की मुख्य रीड़ होती है, खेती लाभकारी हो, अच्छी तकनीकी से निर्मित बीजों का उपयोग करें, तो अवश्य खेती में सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे ।श्री तोमर ने कहा कि कृषि मंत्री ने अवगत कराया है कि मुरैना में धान की खरीदी नहीं होती है, तो किसान चिंतित न हो। मुरैना में आज से धान की खरीदी प्रारंभ होगी। कृषि में तरक्की हो, ताकि किसानों की माली हालत में सुधार हो सके। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना की मंडी अत्याधुनिक बने, इसलिये 27 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया है। इसके साथ ही आने वाले 05 सालों में प्रदेश की सभी मंडियो की दशा बदल जायेगी। फसल बेचने वाले किसानों को मंडी में रूकने के लिये रेस्ट हाउस, टीव्ही,, सीसी सड़क, पानी, शौचालय, मंडी में बैंक, हॉस्पीटल की सुविधा मिलेगी, ताकि किसान की तबियत खराब होती है तो वह तत्काल इलाज लें सके। पैसे जमा करने के लिये बैंक की सुविधा मिलेगी। हमारा किसान खुशहाल होगा,तो उद्योग भी सफल होंगे एवं देश भी विकास करें। इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 38.81 लाख रूपये की लागत से प्रांगण के ई-नेम मंडी के लिये मुख्य द्वार निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 82.47 लाख रूपये की लागत से आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्य, 638.29 लाख रूपये की लागत से कृषक सभागार निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 76.24 लाख रूपये की लागत से विश्राम गृह निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 475.82 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 568.10 लाख रूपये की लागत से हाई राईज शैड निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 25.15 लाख रूपये की लागत से ई-ऑक्शन हॉल एवं ग्रेडिंग लैब मंडी प्रांगण मुरैना, 20 लाख रूपये की लागत से शौचालय निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 38.15 लाख रूपये की लागत से बैंक भवन निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 35.32 लाख रूपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 15.33 लाख रूपये की लागत से मुख्य द्वार एवं चेक पोस्ट निर्माण कार्य, फल-सब्जी मंडी प्रांगण मुरैना, 45.57 लाख रूपये की लागत से नवीन विद्युतीकरण कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 16.48 लाख रूपये की लागत से 02 नग शॉप कम गोदाम एवं 02 नग 500 मैट्रिक टन गोदाम मरम्मत कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 65.36 लाख रूपये की लागत से 04 नग कव्हर्ड शैड फ्लोरिंग तथा 05 नग ट्रॉली शैड का मरम्मत कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 22.04 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल विस्तारीकरण एवं मरम्मत कार्य मंडी प्रांगण मुरैना, 19.76 लाख रूपये की लागत से रैन बसेरा एवं शुलभ काम्पलेक्स मरम्मत कार्य, फल-सब्जी मंडी प्रांगण मुरैना, 16.61 लाख रूपये की लागत से शैड मरम्मत कार्य फल-सब्जी मंडी प्रांगण मुरैना, 11.97 लाख रूपये की लागत से पोस्ट ऑफिस एवं लैब भवन मरम्मत कार्य मंडी प्रांगण मुरैना और 19.44 लाख रूपये की लागत से 02 नग ओपन प्लेटफार्म मरम्मत कार्य मंडी प्रांगण मुरैना में भूमिपूजन किया गया।