मऊगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हैं हुए 30 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना से है। जहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। हनुमान पुलिस ने पहली कार्रवाई गेंदुरहट गांव में किया है। जहां बाइक में गांजा की खेप लेकर जा रहे गेदुरहट गांव निवासी विश्वजीत पटेल और विनोद कुमार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हनुमना थाना क्षेत्र के दुबगवा गांव निवासी मुख्य तस्कर कल्लू उर्फ कौशलेश पटेल के घर दबिश देकर वहां भी पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 30 किलो गांजा बरामद किया है। अब पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य तस्करों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। आरोपियों को कब्जे से एक बाइक भी पुलिस ने जप्त किया है, जिसका उपयोग आरोपी गांजा तस्करी के लिए करते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से गांजा के संबंध में पूछताछ शुरू कर दिया है।