इंदौर में थाने में जुटी महिलाओं की भीड़:टीआई और पुलिस स्टाफ को राखी बांधने संयोगितागंज थाने पहुंची, उपहार में दिए पौधे

Uncategorized

थाना संयोगितागंज पर 17 अगस्त की शाम माहौल कुछ हटकर था। सैकड़ों महिलाएं थाना परिसर में उपस्थित थी। ये सारी महिलाएं कोई विरोध प्रदर्शन या रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं आई थी बल्कि टीआई और पुलिस स्टाफ को राखी बांधने के लिए थाने आई थी। थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश पटेल ने बताया कि महिला सुरक्षा व सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में सन् 2016 से थाना छपारा जिला सिवनी से शुरू हुई यह मुहिम लगातार जारी है। पुलिसिंग के क्षेत्र में महिला अपराधों में कमी लाने में अपराधों के होने के पहले उनकी सूचना मिलना, अपराधियों की पकड़ धाकड़, कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में, पुलिस की छवि उजली करने में, समाज से समन्वय बनाने में मुहिम के हमेशा अच्छे परिणाम मिले हैं। इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से माताएं बहनें बड़ी संख्या में बड़े उत्साह से पुलिस को राखी बांधने के लिए थाने पर आई, जिन्होंने बड़े उत्साह से पुलिस को रक्षा सूत्र बांधा और पुलिस अधिकारी भी बहुत प्रसन्न दिखे। रक्षाबंधन पर सभी बहनों को पुलिस की ओर से तोहफे के रूप में एक-एक पौधा गिफ्ट में दिया गया जो बहनें पुलिस भाई की निशानी के तौर पर ले जाकर उचित स्थान पर रोपेंगी।