गुना में कुछ पुलिसकर्मी ही अपराधियों की बाइक चला रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक आरक्षक की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी की उन्होंने जो FIR कराई, उसमे वाहन मालिक का असली नाम भी लिखवाया। उसके नाम से आरक्षक ने बाइक की हुई है। यह व्यक्ति जुआ, सट्टा वालों को मोटे ब्याज पर पैसा बांटता है। इसके अलावा मारपीट सहित कई मामले भी इनपर दर्ज हैं। पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक सुशील रावत ने कैंट जाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को वह इंदौर से ड्यूटी कर रात 9 बजे गुना आए थे। GRP लाइन ने खड़ी अपनी बाइक क्रमांक MP08MY2117 को उठाकर वह अपने घर पुलिस लाइन वापस पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय आवास के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे उन्होंने अपनी बाइक को देखा, तो बाइक वहां पर नहीं थी। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। कोई अज्ञात चोर उनकी बाइक को चुरा ले गया। उनकी शिकायत पर कैंट पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। दूसरे के नाम से रजिस्टर्ड है वाहन बाइक चोरी की इस FIR से यह भी पता चला कि आरक्षक जो बाइक चला रहे थे, वह उनके नाम से रजिस्टर्ड नहीं है। बाइक हरिओम गोस्वामी पुत्र फूलपुरी गोस्वामी के नाम से रजिस्टर्ड है। हरिओम गोस्वामी पर मारपीट के मामले दर्ज हैं। मई महीने में उस पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक वकील से मारपीट का मामला भी दर्ज है। यह मामला कैंट थाने में दर्ज हुआ था। इसके अलावा मार्च महीने में भी उस पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।