शहर के बस स्टैंड परिसर से रविवार सुबह पुलिस ने चार पहिया वाहन से मावा जब्त किया है। मावा और मिठाई ग्वालियर से करीब 25 बोरियों में भरकर लाया गया। पुलिस ने जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। अब खाद्य विभाग की टीम मामले पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फूड इंस्पेक्टर मनीष जैन ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के चलते लगातार मिठाई की दुकानों पर मावा की जांच की जा रही है। आज सुबह पुलिस को बस स्टैंड पर मावा और मिठाई जब्त करने की सूचना मिली। करीब 25 बोरियों में मावा और मिठाई बसों से अन्य स्थानों पर भेजने की तैयारी चल रही थी। इसके पहले ही पुलिस ने बोरियां जब्त कर ली। करीब 15 क्विंटल मावा और मिठाई बोरियों में भरी है। पूरा सामान जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मावा के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। आसपास के जिलों में भेजने की थी तैयारी पुलिस ने बताया कि ग्वालियर से चार पहिया वाहन से मावा से भरी बोरियां बस स्टैंड पर लाई गई। यहां से बसों में रखकर दमोह, छतरपुर सहित आसपास के क्षेत्र में भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मावा और मिठाई जब्त कर खाद्य विभाग की टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।