सतना के बाद अब मैहर में भी नो एंट्री प्रभावी:शहर में 15 घंटे प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश

Uncategorized

सतना शहर में वर्षों पहले हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद प्रभावी हुआ नो एंट्री सिस्टम अब मैहर नगर में भी प्रभावी हो गया है। अलग जिला बनने के बाद मैहर जिला मुख्यालय में 15 घंटे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मैहर शहर में भीड-भाड एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड ने शहर के अंदर भारी वाहनों (6 चक्के एवं ऊपर के ट्रकों) का प्रवेश प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 21 जुलाई को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस सम्बन्ध में चर्चा की गई थी। बैठक में हुए निर्णय अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर ने आदेश जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। गौरतलब है कि मैहर नगर में सतना की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन शहर के अंदर से ही आवागमन करते हैं। हालांकि अब नई सड़क बन गई है जो उचेहरा रेलवे फाटक के ऊपर से होते हुए सीधे मैहर के राजनगर में हाईवे से जुड़ती है। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में भारी वाहन मैहर नगर से हो कर आते-जाते हैं। इससे शहर की संकरी सड़कों पर हादसों की आशंका भी बनी रहती है और दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं।