पुलिस-प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम, दोबारा आंदोलन की चेतावनी:मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और आरोपी के अवैध कब्जे को तोड़ने की मांग

Uncategorized

दमोह जिले के हटा में एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत के बाद शनिवार को पूरे दिन तनाव बना रहा। दिन भर चले घटनाक्रम के बाद शाम को मृतक के परिजन, समाज के लोग व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर एडीएम मीणा मसराम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि यदि 7 दिनों के भीतर मृतक परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपी के अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा जाता तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जवाब दारी पुलिस और प्रशासन की होगी। बता दें कि 14 अगस्त की रात बाइक सवार युवक लक्ष्मी नारायण साहू किसी काम से बाजार आ रहा था, तभी आरोपी असलम खान कार चलाते हुए रील बना रहा था। असलम ने पहले एक गाय को टक्कर मारी और उसके बाद लक्ष्मी नारायण को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजना पड़ा, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो वार्ड के लोगों के साथ मिलकर सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। हालत ऐसे बने की वर्ग विशेष के लोगों के साथ मृतक के परिजन और वार्ड के अन्य लोगों का विवाद शुरू हो गया। स्थिति पथराव तक बन गई। समय रहते पुलिस ने मोर्चा संभाला और दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन डिवीजन के पुलिस बल को हटा में तैनात कर दिया। कुछ घंटे बाद सागर से भी विशेष पुलिस बल हटा पहुंच गया, ताकि किसी तरह की अपनी स्थिति निर्मित ना हो सके। शाम तक तनाव के माहौल में माहौल बना रहा और उसके बाद फिर परिजनों ने प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और उसके बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल हटा में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, हालांकि स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, लेकिन परिजनों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम में यदि पुलिस को प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो फिर ऐसे ही तनाव की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। ज्ञापन लेने पहुंची एडीएम मीणा मसराम ने कहा कि परिजनों ने अपने ज्ञापन में दो मांगे रखी है। पहली मांग है कि परिजनों को 10 लाख की सहायता दी जाए और दूसरा कार चालक आदतन अपराधी है उसके अवैध निर्माण को तोड़ा जाए। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को यह भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा।