नर्मदापुरम की एक 20वर्षीय युवती से एटीएम कार्ड बदलकर 37 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। आरोपी ने एटीएम मशीन से रुपए निकालने के दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद उसने दूसरे एटीएम मशीन से रुपए निकाल लिए। बैंक खाते से रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने से युवती घबरा गई। उसने जब अपने पास रखा एटीएम कार्ड देखकर दंग रह गई। एटीएम कार्ड उसके नाम के बजाय किसी ओर के नाम का था। इस संबंध में उसने कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद 17अगस्त शनिवार रात 11.45बजे अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।पुलिस के मुताबिक 20वर्षीय युवती कॉलेज छात्रा है। 8 अगस्त को मीनाक्षी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन पर छात्रा रुपए निकालने गई थी। कोतवाली टीआई सौरभ पांडे ने बताया रुपए निकालने के दौरान अज्ञात एक युवक भी अंदर खड़े था। जिसमें पासवर्ड डालने के दौरान उसने देख लिया। फिर मशीन से रुपए बाहर आएं तो उसने छात्रा का बातों में ध्यान भटकाया। इस बीच उसने एटीएम बदलकर उसे दूसरा एटीएम पकड़ा दिया। जिसके बाद उसने 37250रुपए निकाल लिए। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। युवक ने जिस एटीएम मशीन से रुपए निकाले है। उसके फुटेज बैंक से मांगे है।