कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप का विरोध:शाजापुर में चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च, जूनियर डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि

Uncategorized

शाजापुर में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुई वारदात का हर वर्ग विरोध जता रहा है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। शनिवार शाम को शाजापुर के चिकित्सकों द्वारा भी विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया। इसके बाद सभी ने आजाद चौक में जूनियर डॉक्टर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कैंडल मार्च की शुरुआत बस स्टैंड स्थित जिला अस्पताल से हुई। जिसमें चिकित्सा जगत से जुड़े सभी लोगों ने शामिल होकर हाथों में कैंडल लिए शांतिपूर्ण मार्च निकाला। सभी जूनियर डॉक्टर के साथ हुई इस घटना को लेकर आक्रोशित थे। कैंडल मार्च नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आजाद चौक पहुंचा। जहां सभी चिकित्सकों ने अपनी ओर से जूनियर डॉक्टर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि भारत की प्रत्येक महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और इस प्रकार के अपराध का समाज से सफाया हो सके। इसके लिए आवाज सभी को आवाज उठाना चाहिए और प्रशासन को भी ऐसे अपराधियों को उनके किए की सजा दी जाना चाहिए। इस कैंडल मार्च में आईएमए शाजापुर के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार पाटीदार, सचिव डॉ. सचिन नायक सहित चिकित्सा वर्ग से जुड़े लोग, नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लेकर जूनियर डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की।