गोरमी में जुआ फड़ से 1.02 लाख नकदी जब्त:मुरैना से आते थे जुआ खेलने, पुलिस ने 13 लोगों को दबोचा

Uncategorized

भिंड जिले की गोरमी थाना पुलिस ने एक जुआ के पद पर द्रविष्टि यहां से 13 लोगों को दबोचा है। मौके से पुलिस में 1 लाख ₹2000 की नकदी भी जब्त किए हैं। पुलिस को मौके से मोबाइल फोन और दो गाड़ियां भी मिले हैं। इस तरह जुआ के फड़ से 25 लाख से अधिक की मशरूका प्राप्त हुई है। पुलिस के मुताबिक कचनाड़ गांव में लंबे समय से फड़ फल लग रहा है। यहां जुआ खेलने वाले लोगों को मुरैना जिले से धौलपुर, इटावा, भिंड और ग्वालियर जिले से बुलाए जाते थे। हर रोज 10 से 15 लख रुपए का जुआ यहां खेला जाता था। इसकी खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने गांव की घेराबंदी के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्र का फोर्स बुलाया। गोरमी थाना पुलिस ने मौके से राजवीर, सोनवीर और सत्येंद्र निवासी कचनांव, माधव सिंह निवासी शुक्लपुरा, रमित निवासी गोहद, दीपेंद्र निवासी गोहद घनश्याम, मुकेश सोनी, उमेश रावत, मेघ सिंह, दीपक, राकेश कुमार, शक्ति सिंह निवासी मुरैना को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस को मौके से 15 मोबाइल फोन और कार भी मिली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है।