इंदौर में राखी के पहले 850 रुपए उछला सोना:चांदी में भी 1200 रुपए प्रति किलो की तेजी, जानिए अन्य बाजार भाव…

Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों की लेवाली जोरदार आने के साथ ही सटोरियों की वायदा मार्केट में सट्‌टेबाजी से सोना वायदा सर्वकालिक उच्च स्तर 2500 डॉलर के पार 2507 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ। इसके चलते शनिवार को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने मिली। इंदौर में सोने केडबरी नकद में 850 रुपए उछलकर 73300 और आरटीजीएस में 73400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। सोने-चांदी पर ड्यूटी घटने के बाद पहली बार सोना केडबरी आरटीजीएस में नकद से ऊंचा बिका। दूसरी ओर चांदी वायदा भी उछल कर 28.98 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुई। इससे इंदौर में चांदी चौरसा नकद में 1200 रुपए उछल कर 84300 और आरटीजीएस में 84800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। राखी त्योहार से पहले सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी ने ग्राहकों को झटका दे दिया है। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना