शहर के एक निजी स्कूल की छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने रक्षासूत्र बांधते हुए सभी को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। मोती चिल्ड्रन स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं शनिवार को कोतवाली थाना पहुंची। उनके साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी साथ रहीं। सबसे पहले उन्होंने कोतवाली थाने का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। थाने के स्टाफ ने उन्हे हर सेक्शन में ले जा कर जानकारी दी। FIR दर्ज करने की प्रक्रिया सहित अन्य बातें बताई। इसके बाद छात्राओं ने एक एक कर सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव सहित SI, ASI, आरक्षकों को राखी बांधी। छात्राओं ने सभी को तिलक लगाया, राखी बांधकर मिठाई खिलाई। पुलिसकर्मियों ने भी छात्राओं को उपहार दिए। इस दौरान कक्षा 8, 9 और 10 की छात्राएं उपस्थित रहीं। एक छात्र ने बताया कि छात्राओं का एक समूह कोतवाली आया। पुलिसकर्मी, जो हमारी रक्षा करते हैं, अपराधियों को दंड दिलाते हैं, जिनके कारण हम सुरक्षित वातावरण में रह पाते हैं, उन पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधने के लिए यहां आए थे।