जमीन सीमांकन का विवाद:उज्जैन में भाजपा नेता व उनके‎ चचेरे भाई पर जानलेवा हमला‎

Uncategorized

फ्रीगंज में शनिवार दोपहर ताजपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता ओम पाटीदार और उनके चचेरे भाई पवन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।‎ घायल भाजपा नेता ने विवाद की वजह पुरानी रंजिश के साथ शनिवार को घूरने की बात को लेकर हुई कहासुनी बताई है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी दिनेश, अंकित और आदित्य को हिरासत में ले लिया है।‎ पुलिस ने बताया दिनेश गुप्ता, उसके पुत्र अंकित व आदित्य, भाई महेश व राजू और भतीजे प्रज्जवल ने लोहे की रॉड एवं ला​ठियों से हमला किया। ओम पाटीदार भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री और बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रह चुके हैं।‎ वहीं पवन पाटीदार वर्तमान में बजरंग दल के प्रखंड उपाध्यक्ष हैं। ओम ने बताया दिनेश खदान संचालित करता है। उस पर कोई भी कार्रवाई होती है तो वह यह शक करता है कि वो कार्रवाई हमारी शिकायत पर हुई है।‎
जिस बिल्डिंग के नीचे यह पूरी घटना हुई, उसकी तीसरी मंजिल पर घट्टिया विधायक सतीश मालवीय का औपचारिक कार्यालय है। ओम व पवन पार्टी के कार्यकर्ता हैं।‎‎