मौसम का हाल:24 घंटे में 91.4 एमएम बारिश मानसून सीजन का कोटा पूरा

Uncategorized

शहर में 24 घंटे में दो बार में 91.4 मिमी तेज बारिश हुई। शनिवार की शाम 4:15 से 6:20 बजे तक 54.6 एमएम बारिश हुई। इस आंकड़े के साथ ही मानसून सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा 706.4 एमएम पार होकर 714.2 एमएम पर पहुंच गया है। 7 सालों में 17 अगस्त के दिन इस साल रात्रि 8:30 बजे तक 54.6 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय का कहना है कि अभी मानसून की ट्रफ लाइन शिवपुरी और ग्वालियर के पास से गुजर रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन गया है। 19-20 अगस्त से इसका असर दिखाई देगा। इस दौरान झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं शुक्रवार रात में सवा तीन घंटे में 36.8 मिमी बारिश हुई। उसके बाद शनिवार को दिन में धूप निकली। कहीं से भी नहीं लग रहा था कि बारिश हो सकती है। लेकिन शाम को छाए बादलों से पहले मध्यम फिर तेज बारिश दो घंटे तक चली। बरसाती नाले में 9 साल का बच्चा डूबा कैलारस- खेरली व जापथाप के बीच बरसाती नाले में डूबने से 9 साल के देवेश पुत्र विद्याराम निवासी खेरली की मौत हो गई। वह घर से अकेला नहाने आ गया था। उसके माता पिता जयपुर में काम करते हैं और देवेश गांव में था। हरसी हाई लेवल नहर में बहा युवक भितरवार। रिठोंदन गांव की पुलिया के पास हरसी हाई लेवल नहर में शनिवार दोपहर 2 बजे दो दोस्तों के साथ नहाने उतरा सेमरी गांव निवासी किशोरी आदिवासी (28) तेज बहाव में बह गया। दोस्त तो बाहर निकल आए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम 7 घंटे तक नहर में उसको तलाशती रही, पर उसका कुछ पता नहीं लगा। प्रशासन ने नहर में पानी के बहाव को भी बंद कराया है। पिछले सात साल में 17 अगस्त तक हुई बारिश ​