नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के शनिवार शाम को फिर गेट खोले गए। शाम 7.30 बजे 3 गेट चार-चार फीट ऊंचाई तक खोलकर 20517 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवाडैम के कैंचमेंट एरिए पचमढ़ी क्षेत्र और सारनी, शाहपुर क्षेत्र में बारिश हो रही है। जिस वजह से तवा डैम में पानी की आवक ज्यादा हो रही। गवर्निंग लेवल 1162 है। पानी की आवक होने से जलस्तर 1162.79फीट पहुंच गया। गवर्निंग लेवल मेंटेन करने के लिए 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध के पानी आने से नर्मदा नदी का जलस्तर एक दो फीट बढ़ेगा। तवा डैम के इस साल 2 अगस्त का पहली बार 9 गेट खोले गए थे। पिछले 15 दिन में बीच-बीच में पूरे गेट बंद हुए। 15अगस्त की शाम को भी 5 गेट खोले गए थे। जिन्हें शुक्रवार दोपहर को बंद किए गए। शनिवार शाम को फिर से 3 गेट 4-4 फीट तक खोले है।