भिंड में कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि:कोलकाता में महिला चिकित्सक हत्याकांड के विरोध में किया प्रदर्शन

Uncategorized

कोलकाता में पिछले दिनों ट्रेनी महिला चिकित्सा की हत्या के विरोध में इन दिनों चिकित्सकों की हड़ताल चल रही है। इसी कड़ी में भिंड जिले के पैरामेडिकल स्टाफ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च जिला अस्पताल परिसर से निकल गया। इस कैंडल मार्च को शनिवार की शाम को 7:00 बजे निकल गया जिसमें बड़ी मात्रा में नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधिकारियों ने कोलकाता में महिला चिकित्सक की हत्या किए जाने का पुरजोर विरोध किया। सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि हमको हमें अधिकार चाहिए नहीं किसी से भीख चाहिए ऐसे स्लोगन के साथ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही मृतक का के परिवार जनों को न्याय की बात कही गई आरोपियों को सख्त सजा दिया जाने की बात कही गई। इस मौके पर बड़ी मात्रा में नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य गण एवं मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी बस सदस्य गण मौजूद रहे।