भोपाल की भानपुर खंती पहुंचे डायरेक्टर:स्वच्छ भारत मिशन के संचालक खंती पहुंचे; सीएंडडी प्लांट भी देखा

Uncategorized

स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर बिनय कुमार झा शनिवार को भोपाल की भानपुर खंती पहुंचे। उन्होंने सीएंडडी वेस्ट प्लांट भी देखा। साथ ही निगम अफसरों की मीटिंग की। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत स्वच्छ भारत मिशन के संचालक झा शनिवार को नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता एवं अपशिष्ट निष्पादन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने राजधानी पहुंचे। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने झा का स्वागत किया। इसके बाद स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में बैठक की। उन्होंने स्वच्छता एवं कचरा निष्पादन के संबंध में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर यादव ने पावर पाइंट प्रेजेटेंशन के जरिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने नियमित साफ-सफाई कार्य के साथ पर्यावरण संरक्षण, वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए सड़कों की विशेष साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण, पृथक्कीकरण, परिवहन एवं विभिन्न प्रकार के कचरे के निष्पादन के लिए संचालित आधुनिक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, एमआरएफ, आदमपुर लैंडफिल साइट में संचालित ठोस अपशिष्ट निष्पादन परियोजना, डेड एनिमल डिस्पोजल प्रोजेक्ट के अलावा निर्माणाधीन एनटीपीसी के टोरिफाइड चारकोलित एवं बायो सीएनजी प्लांट आदि के संबंध में जानकारी दी। डायरेक्टर झा ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर में वाहन ट्रेकिंग सिस्टम एवं रूट मैनेजमेंट का अवलोकन भी किया। बैठक के बाद भानपुर खंती की समीक्षा
बैठके बाद मिशन संचालक झा ने भानपुर खंती का निरीक्षण किया और यहां वर्षों से एकत्र हुए कचरे के निष्पादन एवं वैज्ञानिक तरीके से किए गए उपचार और भूमि को पुनः प्राप्त कर 16 एकड़ भूमि पर हरित क्षेत्र विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही भानपुर खंती को वैज्ञानिक तरीके से बंद किए जाने के उपरांत इसके आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों में आए परिवर्तन के संबंध में भी जानकारी ली। कमिश्नर ने भानपुर खंती के बायो रिमेडिएशन व आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हुए विकास के संबंध में अवगत कराया। जिस पर झा ने भानपुर खंती के वैज्ञानिक उपचार को पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र विकास का बहुत बड़ा उदाहरण बताया। झा ने भानपुर के हरित क्षेत्र में सेल्फी भी ली। इसके बाद वे कजलीखेड़ा (थुआखेड़ा) सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट भी पहुंचे।