वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा:शहरकाजी और समाजजन कलेक्टर से मिले; जांच की मांग

Uncategorized

इंदौर में भू-माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे का भी सामने आया है। इसे लेकर शनिवार को शहरकाजी इशरत अली सहित बड़ी संख्या में समाजजन कलेक्टर आशीष सिंह से मिले। शहरकाजी ने वक्फ बोर्ड की जमीन और संपत्ति पर लगातार कब्जे और इसकी बिक्री को लेकर शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। शहरकाजी के मुताबिक समाज के ही कुछ लोग लगातार वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के मुताबिक़ जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की टीम भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाएगी।