1 सितम्बर से शुरू होगा नायता मुंडला बस स्टैंड:21 चौराहों पर सुगम करेंगे ट्रैफिक, सड़क और फुटपाथों से सख्ती से हटाएंगे अतिक्रमण

Uncategorized

1 सितम्बर से नायता मुंडला बस स्टैंड का संचालन शुरू हो जाएगी। साथ ही शहर में चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़े करने, इंजीनियरिंग और तकनीकी सुधार सहित अन्य जरूरी निर्माण काम तेजी से जारी है। इसके लिए शहर के 21 चौराहों पर नगर निगम, यातायात पुलिस, नेशनल हाईवे, एमपीआरडीसी, आईडीए सहित संबंधित विभागों के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर करवाए जा रहे हैं।
शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने शहर में यातायात को सुगम बनाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में बताया गया कि आगामी 1 सितंबर से नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड से बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बस स्टैंड से वर्तमान में प्रदेश से बाहर जाने वाली बसें संचालित होगी। कलेक्टर ने एक सितंबर से पूर्व बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं और इससे जुड़े हुए मार्गों की आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों शहर के जिन 21 चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के संबंध में निरीक्षण किया गया था उस दौरान लिए गए निर्णय और दिए गए निर्देशों पर काम प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर ने फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बार-बार समझाइश के बाद भी यातायात नियमों और निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएं।