54 बोरी अवैध मैंगनीज जब्त:पुलिस ने बताई 4 लाख से ज्यादा है कीमत, एक आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

शुक्रवार की देर रात भरवेली पुलिस ने भरवेली से बैहर की ओर पिकअप वाहन में ले जा रहे अवैध रूप से 54 बोरी मैंगनीज को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिकअप वाहन से बरामद मैगनीज की कीमत 4 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। जिसका खुलासा पुलिस ने 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 24 एयू 0812 में भरकर अवैध रूप से मैंगनीज का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर भरवेली पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। जिसमें 54 बोरी मैंगनीज भरा था। वाहन को थाना अंतर्गत टेकाड़ी निवासी चालक सोनु उर्फ गजेन्द्र पिता रामजी पांचे चला रहा था। जिसके पास मैंगनीज परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था। इसके बाद पुलिस ने मैंगनीज को जब्त कर चालक को बीएनएस की धारा 303(2), 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। वाहन मालिक को पूछताछ करने बुलाया सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मैंगनीज का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिस वाहन को जब्त किया गया है। उसके मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मैंगनीज कहां का है और कहां ले जाया जा रहा था।