दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रिथला स्टेशन पर नान इंटरलॉक कार्य के चलते रेल प्रशासन ने बैतूल होकर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 13 दिन के लिए रद्द कर दी है।जबकि कई गाड़ियां के रूट डायवर्ट कर दिए है। कुछ गाड़ियां रिशेडयूल कर दी गई है। पातालकोट रहेगी रद्द मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के मुताबिक, ट्रेन (14624) फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 04 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 तक रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन (14623) सिवनी- फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 5 सितम्बर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया ट्रेन (18237) बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रॉपर मार्ग आगरा, मथुरा के बजाय आगरा ,खुजरा, मेरठ सिटी ,मिथौली होकर 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी। ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रापर रूट मथुरा ,आगरा के बजाय मिठावली, मेरठ सिटी, खुजरा ,आगरा कैंट होकर 5 सितंबर से 16 सितंबर 2024 के बीच चलेगी। ट्रेन क्रमांक12647 कांगो एक्सप्रेस जो की कोयंबटूर से होकर निजामुद्दीन की ओर जाती है, यह ट्रेन 8 सितंबर एवं 15 सितंबर को अपने प्रॉपर मार्ग आगरा, मथुरा से नहीं जाकर आगरा, खुजरा ,मेरठ सिटी, मिठावली होकर जाएगी। ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई- जयपुर जयंती एक्सप्रेस जो अपने प्रॉपर रूट आगरा ,मथुरा होकर जाती है, अपने प्रॉपर रूट से न जाकर मथुरा, अलवर होकर अपने गंतव्य स्टेशन को 5, 8, 11, 12 एवं 15 सितंबर 2024 को जाएगी । ट्रेन (16032) जम्मू तवी से चेन्नई अपने प्रॉपर मार्ग मथुरा ,आगरा से ना जाकर मथुरा ,अलवर होकर 30 एवं 31 अगस्त तथा 3, 6, 7 , 10 ,13 एवं 14 सितंबर को अलवर -मथुरा होकर जाएगी।